Checkbook Ke Liye Application चेक बुक issue एप्लीकेशन in Hindi

Checkbook ke liye application दोस्तों आज की पोस्ट में बात करने वाले हैं चेक बुक के बारे में जी हां दोस्तों आपने जब अपना बैंक खाता खुलवाया था तो उस समय आपको चेक बुक नहीं दी गई है और आपको अब चेक बुक की जरूरत है और आपको अपने बैंक से चेक बुक लेनी हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं |

दोस्तों या फिर आपकी चेक बुक भर गई है और आपको दूसरी चेक बुक लेनी है तो उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखोगे साथ ही दोस्तों हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि चेक बुक लेने पर आपको कितना चार्ज देना होगा बैंक को

इसके साथ ही दोस्तों हम जानेंगे कि बैंक की चेक बुक कितने प्रकार की होती है वैसे दोस्तों आपको पता होगा जब हम किसी प्राइवेट बैंक में खाता खुलवा ते हैं तो आपको खाता खुलवाते समय एक किट दी जाती है जिसके अंदर आपकी बैंक की पासबुक, बैंक खाते की चेक बुक और एटीएम कार्ड होता है |

भारत के कुछ बैंकों में आपको खाता खुलवाते समय चेक बुक नहीं दी जाती अगर आपके पास चेक बुक नहीं है तो चलिए जानते हैं कि आप अपने बैंक से चेक बुक कैसे मंगवा सकते हैं |

ATM Card Ke Liye Application Kaise Likhe

जल्दी जवाब
दोस्तों जैसे हम स्कूल में छुट्टी लेने के लिए पहले एप्लीकेशन लिखते थे ठीक आपको इसी प्रकार से अपनी बैंक शाखा में जाकर एक सफेद कागज पर एप्लीकेशन लिखनी होगी और उसके अंदर आपको बताना होगा कि मेरे पास मेरे खाते की चेक बुक नहीं है तो कृपया करके मुझे एक चेक बुक देने का कष्ट करें |
checkbook ke liye application

Checkbook Ke Liye Application Kaise Likhe

दोस्तों जब हमें किसी को पैसे देने होते हैं तो हम हमारे एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकलवा कर देते हैं या फिर अपने पास नगद पैसे हैं तो उसको देखते हैं ऐसे में अगर दोस्तों आपके बैंक खाते में पैसे हैं और बैंक की छुट्टी है या फिर एटीएम में पैसे नहीं है तो आपको परेशानी होती है |

अगर दोस्तों आपके पास चेक बुक है तो आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी आपको जिसको पैसे देने हैं आपको सिर्फ उसे चेक काट कर देना है और आपका काम हो जाएगा |

अब आपको अपने बैंक से चेक बुक लेने हैं तो इसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं यहां पर मैं जो अक्सर मोटे और तिरछे करूंगा आप उन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार बदल सकते हैं |

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर साहिब,

अपने बैंक का नाम लिखें (भारतीय स्टेट बैंक)

अपने बैंक शाखा का  पता लिखें (फतेहाबाद हरियाणा)

आज की तारीख लिखें

विषय : बैंक खाते के लिए चेक बुक लेने हेतु,

महोदय,

सविनय निवेदन यह है मेरा नाम राकेश कुमार है मेरा आपकी बैंक शाखा में खाता है | मेरा खाता नंबर xxxxx0123 यह है सर मुझे कई बार ऐसी जगह पेमेंट देनी होती है | जहां पर NEFT डायरेक्ट ट्रांसफर और कैश पेमेंट नहीं लेते वहां सिर्फ चेक के द्वारा ही पेमेंट ली जाती है तो मेरे पास मेरे खाते के लिए चेक बुक नहीं है | कृपया करके मुझे 25 पन्नों की एक चेक बुक देने का कष्ट करें ताकि मैं आगे पेमेंट आसानी से दे पाऊं और सर चेक बुक अप्लाई करने का जो भी चार्ज होगा वह चार्ज में देने को तैयार हूं | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद |

खाता धारी

अपना नाम लिखें (राकेश कुमार)

अपना खाता नंबर लिखें (XXXXX0123)

अपना पूरा पता लिखें

अपना मोबाइल नंबर डालें

अपने हस्ताक्षर करें

ATM Ka Pin Kaise Banaen Banaye

चेक बुक होता क्या है

दोस्तों आप चेक बुक का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट की तरह ही कर सकते हैं बस फर्क इतना है कि ऑनलाइन पेमेंट हाथों-हाथ हो जाती है और चेक बुक के द्वारा जो पेमेंट दी जाती है उसमें थोड़ा सा समय लगता है |

दोस्तों चेक बुक एक ऐसा जरिया है जो बैंक खाते का अधिकारी है वह आगे किसी को पेमेंट देने वाले को डायरेक्ट पैसे ना देने की जगह अपने बैंक खाते की चेक बुक के जरिए एक चेक काट कर दे देता है और आगे वाला व्यक्ति  उस चेक को ले जाकर बैंक में देता है तो बैंक उसको चेक के बदले पैसे दे देता है |दोस्तों चेक बुक से भी पेमेंट दो प्रकार से दी जाती है एक सेल्फ चेक होता है और दूसरा ऐसा चेक काट कर दिया जाता है जिसकी मदद से आगे लेने वाला व्यक्ति उसे अपने खाते में लगाएगा और आपने जो पैसे चेक में काट कर दिए हैं वह पैसे उसके बैंक खाते में ही जाएंगे |

चेक बुक कितने प्रकार के होते है

दोस्तों चेक कई प्रकार के होते हैं पर हमारे यहां पर ज्यादा चलन मैं दो प्रकार के चेक का उपयोग किया जाता है |

  1. Bearer Cheque Book
  2. Order Cheque Book

Bearer Cheque Book

दोस्तों इस चेक की मदद से आपके बैंक खाते से कोई भी इंसान पैसा निकाल सकता है इसलिए इसे बैरियर चेक कहा जाता है इसके अंदर आपको अपने चेक के पीछे हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं होती आप जिसको यह चेक देंगे वह इंसान बैंक में जाकर उस चेक को देखकर हाथों-हाथ पैसे ले सकता है पर दोस्तों यह चेक रिस्की चेक होता है |

Order Cheque Book

ऑर्डर चेक से आप किसी भी व्यक्ति को authorize कर सकते हैं कि सिर्फ वही व्यक्ति आपके बैंक खाते से पैसे निकाल पाएगा इस चेक की मदद से आप अपने बैंक खाते से किसी दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इस चेक को देते समय आपको चेक के पीछे हस्ताक्षर करने होते हैं यह बिल्कुल सुरक्षित होता है |

Atm Card Apply Kaise Kare

चेक बुक लेने के कितना चार्ज लगता है 

दोस्तों जब आप बैंक में खाता खुलवा ते हैं तो आपको बैंक खाता खुलवा तेसम में जो चेक बुक दी जाती है उसके अंदर 25 पेज होते हैं और उसका आपको कोई चार्ज नहीं देना होता आप अगले 1 साल तक इसका उपयोग कर सकते हैं अगर आपका यह चेक बुक अगले 1 साल में पहले ही भर गया है और आपको उसी साल में दूसरी चेक बुक लेनी है तो आपको इसका चार्ज देना होगा |

दोस्तों चेक बुक का चार्ज हर बैंक अलग-अलग लेता है आपको अपने बैंक शाखा में जाकर पता करना होगा कि आपका बैंक चेक बुक का कितना चार्ज लेता है |

  • दोस्तों अगर आप 25 पेज के लिए चेक बुक अप्लाई करते हैं साल में एक बार तो यह आपके लिए बिल्कुल फ्री होता है
  • अगर आप उसी साल में 25 पेज की चेक बुक दोबारा अप्लाई करते हैं तो उसका आपको चार्ज देना होगा
  • अगर आप 50 पेज की चेक बुक अप्लाई करते हैं तो आपको ₹70 से लेकर ₹150 के बीच में चार्ज देना होगा
  • अगर आप 100 पेज की चेक बुक अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपको 150 रुपए से लेकर ढाई ₹250 के बीच में चार्ज देना होगा |

ATM Chalu Kaise Kare

Check Book issue Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर साहिब,

अपने बैंक का नाम लिखें (भारतीय स्टेट बैंक)

अपने बैंक शाखा का  पता लिखें (फतेहाबाद हरियाणा)

आज की तारीख लिखें

विषय : बैंक खाते के लिए चेक बुक लेने हेतु,

महोदय,

सविनय निवेदन यह है मेरा नाम राकेश कुमार है मेरा आपकी बैंक शाखा में खाता है | मेरा खाता नंबर xxxxx0123 यह है सर मुझे कई बार ऐसी जगह पेमेंट देनी होती है | जहां पर NEFT डायरेक्ट ट्रांसफर और कैश पेमेंट नहीं लेते वहां सिर्फ चेक के द्वारा ही पेमेंट ली जाती है तो मेरे पास मेरे खाते के लिए चेक बुक नहीं है | कृपया करके मुझे 25 पन्नों की एक चेक बुक देने का कष्ट करें ताकि मैं आगे पेमेंट आसानी से दे पाऊं और सर चेक बुक अप्लाई करने का जो भी चार्ज होगा वह चार्ज में देने को तैयार हूं | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद |

खाता धारी

अपना नाम लिखें (राकेश कुमार)

अपना खाता नंबर लिखें (XXXXX0123)

अपना पूरा पता लिखें

अपना मोबाइल नंबर डालें

अपने हस्ताक्षर करें

Checkbook ke liye application in English

To,
The Branch Manager,
Your Bank Name,
Your Bank Branch Address.

Date:- Today Date

Subject:- Request to issue a new cheque book.

Sir/Madam,
It is a humble request that my name is Rakesh Kumar, I have an account in your bank branch. My account number is xxxxx0123 Sir, I have to pay many times at such places. Where NEFT does not take direct transfer and cash payment, payment is taken only by check, so I do not have a check book for my account. Please kindly give me a check book of 25 pages so that I can make further payment easily and sir I am ready to pay whatever the charge for applying the check book will be. I will be very grateful to you.

Thanking You,
Sincerely
Your Name

Your Address

Your Account number

Your Signature

ध्यान देने योग्य जानकारी: बैंक आपसे कभी भी आपके बैंक खाते से रिलेटेड जानकारी अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, सीवीवी नंबर और ओटीपी कभी भी नहीं मांगता अगर आपसे कोई इनके बारे में कॉल करके मांगता है तो आपको सतर्क रहना है और अपने बैंक खाते और इंटरनेट बैंकिंग से रिलेटेड जानकारी किसी दूसरे इंसान को नहीं देनी है

अपने मोबाइल या जीमेल में किसी भी प्रकार का मैसेज आए और उसके अंदर कोई अनजान लिंक हो तो उस पर कभी भी क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपके बैंक खाते से बैलेंस निकाला जा सकता है अगर आपको लगे कि आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड हो रहा है तो आपको तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है या फिर आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इसके बारे में उन्हें जानकारी देनी है |

अंतिम शब्द :

उम्मीद करता हूं दोस्तों Checkbook Ke Liye Application आपने इस पोस्ट को पढ़कर सीख लिया होगा कि आप अपने बैंक में जाकर नई चेक बुक के लिए किस प्रकार एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं अपने बैंक अधिकारी को  साथ ही दोस्तों मैंने इस पोस्ट में चेक बुक क्या होता है चेक बुक कितने प्रकार का होता है इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी चेक बुक के बारे में पूरा पता लग सके और अगर उनको अपने बैंक शाखा से नई चेकबुक लेनी है तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से एप्लीकेशन लिख कर दे सके और अपने लिए चेक बुक ले पाए आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछिए हम आपको जल्द ही उत्तर देंगे धन्यवाद

चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

दोस्तों आपको अपने बैंक से एक नई चेक बुक लेनी है तो आपको अपने बैंक शाखा में एक सफेद कागज पर एप्लीकेशन लिख कर जमा करवानी होगी जिसके अंदर आपको लिखना है शाखा प्रबंधक मेरा बैंक खाता आपके बैंक में पिछले 2 साल से है और मुझे कई ऐसी जगह पेमेंट देनी होती है जहां पर ऑनलाइन पेमेंट ली नहीं जाती वहां पर सिर्फ चेक के द्वारा ही पेमेंट ली जाती है तो कृपया करके मेरे बैंक खाते के लिए एक चेक बुक देने का कष्ट करें

चेक बुक कैसे भरा जाता है हिंदी में?

सबसे पहले आपको अपनी चेक में पहले कॉलम में जिसके लिए चेक काट रहे हो उसका नाम लिखना है उसके बाद नीचे वाले कॉलम में आपको जितने पैसे उस व्यक्ति को देने हैं उतने पैसे लिखने हैं और अपने चेक पर जिस दिन आप चेक काट रहे हो उस दिन की तारीख जरूर डालें फिर आपको अपने चेक पर साइन करना है और आपको अपने चेक के पीछे की साइड भी दो साइन करने हैं |

चेक बुक को अपने घर पर डिलीवर होने में कितना समय लगता है ?

दोस्तों अपने बैंक से चेक बुक रिक्वेस्ट करने के बाद आपके घर पर चेक बुक डाक के द्वारा अगले 10 से 15 दिनों में आ जाती है |

चेक बुक सिक्योर कैसे हैं ?

दोस्तों चेक बुक स्टोर इसलिए है क्योंकि आप जब किसी को चेक काट कर देते हैं तो आप उस व्यक्ति को उस चेक के लिए ऑथराइज कर देते हैं आपने अपने चेक में जो नाम की स्पेलिंग लिखी है अगर उस व्यक्ति का ठीक उसी नाम से अपना बैंक खाता है तो वह पैसे निकाल पाएगा नहीं तो नहीं निकाल पाएगा अगर वह चेक किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाता है तो वह चेक उसके कोई काम का नहीं है क्योंकि उस चेक में से पैसे निकालने के लिए जो चेक के ऊपर नाम दिया गया है उस नाम का  बैंक खाता होना जरूरी है साथ ही दोस्तों आप चेक करते समय अपने चेक के ऊपर डेट डाल देते हैं तो अगले 3 महीने के बाद वह चेक एक्सपायर हो जाता है इसलिए चेक बहुत ज्यादा सिक्योर है |

Previous articleATM Ka Pin Kaise Banaen Banaye एटीएम का पिन कैसे बनाएं
Next articlePan Card Link Application Bank बैंक में पैन कार्ड लिंक एप्लीकेशन
Krishan Inkhiya
मैं इस ब्लॉग का ऑनर हूं और मैं हिंदी लेखक हूं मुझे इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और बैंकिंग के बारे में अच्छी जानकारी है इसलिए मैं आप सभी के साथ मेरी जानकारी शेयर करता रहता हूं और आए दिन आपको कुछ नया सिखाने की कोशिश करता हूं अगर आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक को follow करिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here