ATM Card Band Karne ke Liye Application एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन

ATM Card Band Karne ke Liye Application दोस्तों हमें हमारा एटीएम कार्ड बंद करने की जरूरत तब पड़ती है जब हमारा एटीएम कार्ड खो जाता है गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है ऐसे में दोस्तों आपको अपने एटीएम कार्ड को तुरंत बंद कर देना चाहिए |

क्योंकि इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है अगर आप अपना एटीएम कार्ड बंद नहीं करवाते हैं तो आप के एटीएम से आपके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं इसके साथ ही आपके एटीएम कार्ड की मदद से ऑनलाइन कोई भी सामान खरीदा जा सकता है |

इन सभी घटनाओं से बचने के लिए हमें हमारे एटीएम कार्ड को तुरंत बंद करवा देना चाहिए तो चलिए जानते हैं दोस्तों आपको अपना एटीएम कार्ड बंद करना है तो उसके लिए आप किस प्रकार से एप्लीकेशन लिखोगे |

मैं आपको यहां पर एटीएम कार्ड बंद करने की एप्लीकेशन लिख कर बताने वाला हूं ठीक आपको इसी प्रकार से अपने एटीएम कार्ड को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना है और इस एप्लीकेशन को अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करवा देना है |

atm card band karne ke liye application

ATM Card Band Karne ke Liye Application

दोस्तों जब आप अपने एटीएम कार्ड को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखोगे तो आपको वहां पर अपना खाता नंबर आपके बैंक खाते में जो आपके सिग्नेचर हैं वह साइन करने हैं और इसके साथ ही अगर आपको अपने एटीएम कार्ड का नंबर याद है तो उस एप्लीकेशन में आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखना है |

Bank Mobile Number Link Application

ATM Band Karne ke Liye Application

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक (अपने बैंक का नाम लिखें)

हिसार हरियाणा (अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

दिनांक – आज की तारीख लिखें

विषय – एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन

महोदय, 

निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है और मेरा बचत खाता आपके बैंक में पिछले 1 साल से है, मेरा बैंक खाता नंबर xxxxx0123 यह है | आज सुबह मेरा पर्स चोरी हो गया जिसके अंदर मेरे भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड था इसलिए मुझे मेरे एटीएम कार्ड को बंद करवाना है ताकि कोई दूसरा इंसान मेरे एटीएम कार्ड का उपयोग ना कर सके कृपया करके मेरे एटीएम कार्ड को बंद कर दीजिए

मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा धन्यवाद !

खाताधारक

आपका नाम ……………

A / C No – xxxxx0123

ATM CARD No. – अगर याद है तो जरूर लिखें 

मोबाइल नंबर – अपने बैंक खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर लिखें 

पता – अपना पूरा पता लिखें 

हस्ताक्षर– अपना नाम लिखें

ATM Card Block Kaise Kare

दोस्तों जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को अपने बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी के पास जमा करवाएंगे तो बैंक अधिकारी इस एप्लीकेशन पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर देंगे और आपके एटीएम कार्ड को अगले 1 या 2 घंटे के अंदर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा |

अब दोस्तों आपको अपने लिए एक नया एटीएम कार्ड लेना होगा नया एटीएम कार्ड लेने के लिए भी आपको एप्लीकेशन लिख होगी आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने लिए नया एटीएम कार्ड अप्लाई करवा सकते हैं |

ATM Card Ke Liye Application Kaise Likhe

ATM Card Band Karne ke Liye Application In English

दोस्तों आप अपने बैंक शाखा में एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए इंग्लिश में एप्लीकेशन लिख कर देना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को इंग्लिश में भी लिख कर दे सकते हैं नीचे दी गई एप्लीकेशन को देखकर अपने लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में लिखें यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है जो भी अक्सर बोर्ड किए गए हैं उन्हें अपने नाम एड्रेस और अपने बैंक खाते के साथ जरूर बदलें |

To,

The Branch Manager

State Bank Of India (Your Bank Name)

Hissar Haryana (Your Bank Address)

Date (Today Date)

Sub- ATM Band Karne ke Liye Application

Sir,

It is requested that my name is KRISHNA KUMAR and I have a savings account with your bank since last 1 year, my bank account number is xxxxx0123. Today morning my purse was stolen inside which I had ATM card of State Bank of India so I want to deactivate my ATM card so that no other person can use my ATM card please deactivate my ATM card

I would be very grateful Thank you

Yours truly

Your Name

A/C – Your Account Number

ATM Card No-

Mobile Number-

Address- Your Address

Sign- Your Sign

Checkbook Ke Liye Application

ध्यान देने योग्य जानकारी: बैंक आपसे कभी भी आपके बैंक खाते से रिलेटेड जानकारी अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, सीवीवी नंबर और ओटीपी कभी भी नहीं मांगता अगर आपसे कोई इनके बारे में कॉल करके मांगता है तो आपको सतर्क रहना है और अपने बैंक खाते और इंटरनेट बैंकिंग से रिलेटेड जानकारी किसी दूसरे इंसान को नहीं देनी है

अपने मोबाइल या जीमेल में किसी भी प्रकार का मैसेज आए और उसके अंदर कोई अनजान लिंक हो तो उस पर कभी भी क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपके बैंक खाते से बैलेंस निकाला जा सकता है अगर आपको लगे कि आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड हो रहा है तो आपको तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है या फिर आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इसके बारे में उन्हें जानकारी देनी है |

Last Words

उम्मीद करता हूं दोस्तों ATM Card Band Karne ke Liye Application इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने एटीएम कार्ड को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीख गए होंगे मैंने इस पोस्ट में आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरीकों से एप्लीकेशन लिख कर बताया है आपको ठीक इसी प्रकार से अपने बैंक शाखा में जाकर एप्लीकेशन लिखनी है एप्लीकेशन देने के कुछ ही घंटों बाद आपका एटीएम कार्ड बंद कर दिया जाएगा |

दोस्तों आपको पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करिए ताकि आपके दोस्त को भी अपने एटीएम कार्ड को बंद करवाना हो तो वह इस पोस्ट को पढ़कर एप्लीकेशन लिख कर अपने बैंक शाखा में जमा करवा पाए धन्यवाद |

एटीएम कार्ड कैसे बंद करें?

दोस्तों अपने एटीएम कार्ड को बंद करने की कई तरीके हैं आप अपने बैंक में जाकर एप्लीकेशन देकर भी अपने एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं और फोन बैंकिंग की मदद से भी अपने एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आप खुद से भी अपने एटीएम कार्ड को बंद कर सकते हैं |

एटीएम कार्ड चोरी हो जाए तो क्या करें?

दोस्तों आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है तो तुरंत आपको अपने एटीएम कार्ड को बंद करवा देना चाहिए ताकि आपके बैंक खाते से किसी भी प्रकार की कोई लेन-देन एटीएम के द्वारा ना हो और ना ही आपके एटीएम के द्वारा ऑनलाइन कोई ट्रांजैक्शन की जाए इसलिए इसे बंद करवाना बहुत जरूरी है |

क्या एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी जाने पर एप्लीकेशन देना जरुरी है?

हां दोस्तों अपने एटीएम कार्ड के खो जाने पर आपको अपने बैंक शाखा में जाकर एप्लीकेशन देना जरूरी है ताकि आपके एटीएम कार्ड को बंद किया जा सके और उस एटीएम कार्ड से कोई दूसरा व्यक्ति किसी भी प्रकार का आपके बैंक खाते से लेन-देन ना कर सके अगर आप बंद नहीं करवाते हो तो आपके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं |

क्या हम बैंक में कॉल कर अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा सकते है?

हां आप अपने एटीएम कार्ड को बैंक में कॉल करके बंद करवा सकते हैं पर इसकी शर्त यह है कि आपके बैंक खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए अगर आपके बैंक खाते में आपकी जीमेल आईडी लिंक है तो आप अपने बैंक को मेल करके भी अपने एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं |

क्या घर बैठे एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं?

हां आप घर बैठे अपने एटीएम कार्ड को बंद कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आपके बैंक खाते की नेट बैंकिंग कौन होनी चाहिए इसके साथ ही आप मोबाइल बैंकिंग से भी अपने एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करना है और उन्हें पूरी जानकारी देनी है आपका एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here