Bank Ki Website Kya Hai भारत के बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट 2024

Bank Ki Website Kya Hai दोस्तों आज के आधुनिक दौर में हर किसी का बैंक खाता किसी ना किसी बैंक में है जैसे कि दोस्तों आप सब जानते होंगे किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए हमें उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जाना होता है |

इसके साथ ही दोस्तों अगर हमें हमारे बैंक के कस्टमर केयर नंबर का पता लगाना है या फिर अपने बैंक के लिए किसी भी प्रकार का कोई पीडीएफ फाइल, फॉर्म, एप्लीकेशन, लोन फॉर्म, ईएमआई स्टेटमेंट डाउनलोड करना है या अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के बारे में जानना है तो इसके लिए हमें हमारे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ता है |

दोस्तों अगर हमें हमारे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में पता नहीं होगा और हम गूगल पर सर्च करके किसी दूसरी फर्जी वेबसाइट पर चले जाएंगे तो इससे हमारा नुकसान हो जाएगा हो सकता है आपके बैंक खाते की डिटेल आप वहां पर डालें या फिर आप अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड वहां पर डालें तो वह सब आपके वहां से उठाकर आपके बैंक खाते के साथ कोई फर्जीवाड़ा ना हो जाए |

इसलिए दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आपके बैंक की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है और आपके बैंक की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक क्या है मैं आपको यहां पर भारत के सभी बैंकों की ऑफिशल वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं आपका जिस भी बैंक में खाता है आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में मिल जाएगा |

bank ki website kya hai

भारतीय बैंकों के प्रकार

दोस्तों वैसे तो आपको पता होगा भारत में बहुत सारे बैंक हैं जिनके नाम अलग-अलग है और उन सभी के काम करने के तरीके भी कुछ हद तक एक जैसे हैं मैं आपको यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूं तो आपको इस जानकारी को अच्छे तरीके से समझना चाहिए | 

दोस्तों अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानने से पहले आपको जानना चाहिए कि आपका जिस बैंक में खाता है वह भारत के किस प्रकार के बैंक के अंदर आता है आपको आसान भाषा में समझाऊं तो भारत के सभी बैंक भारत में पांच प्रकार के सेक्टर में बंटे हुए हैं |

  1. पब्लिक सेक्टर बैंक (Public Sector Bank)
  2. प्राइवेट सेक्टर बैंक (Private Sector Bank)
  3. ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक (Rural Regional Bank)
  4. स्माल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank)
  5. पेमेंट बैंक (Payment Bank)

यह सभी बैंक एक जैसे हैं इन सभी में आप अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं इन बैंकों की अलग-अलग खासियत है जैसे उदाहरण के लिए मैं आपको समझाना चाहूं अगर आप एक सरकारी बैंक में जाकर कोई काम करवाते हैं तो आपको काफी समय लग जाता है वही अगर आप एक प्राइवेट बैंक के अंदर जाते हैं तो आपका काम तुरंत हो जाता है और आपको लाइन में नहीं लगना पड़ता ठीक इसी प्रकार से इन सभी बैंकों में अलग-अलग प्रकार से अनेक प्रकार की सुविधाएं दी जाती है |

Bank Ki Website Kya Hai

दोस्तों मैंने आपको यहां पर भारत के सभी बैंकों के सेक्टर बताए हैं अब मैं आपको भारत के इन सभी बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक बताने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप अपने बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं |

इसके साथ ही दोस्तों अगर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आप अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करके अपने इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर पाएंगे |

यहां से दोस्तों आप अपने बैंक की ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का लिंक भी आपको आपके बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगा |

पब्लिक सेक्टर बैंक की वेबसाइट

No.बैंक का नामबैंक की वेबसाइट
1बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की वेबसाइटबैंक ऑफ बड़ौदा
2बैंक ऑफ इंडिया बैंक की वेबसाइटबैंक ऑफ इंडिया
3महाराष्ट्र बैंक की वेबसाइटबैंक ऑफ महाराष्ट्र
4कैनरा बैंक की वेबसाइटकेनरा बैंक
5सेंट्रल बैंक की वेबसाइटसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
6इंडियन बैंक की वेबसाइटइंडियन बैंक
7इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइटइंडियन ओवरसीज बैंक
8पंजाब एंड सिंध बैंक की वेबसाइटपंजाब एंड सिंध बैंक
9पीएनबी बैंक की वेबसाइटपंजाब नेशनल बैंक
10भारतीय स्टेट (एसबीआई) बैंक की वेबसाइटभारतीय स्टेट बैंक
11यूको बैंक की वेबसाइटयूको बैंक
12यूनियन बैंक की वेबसाइटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया

प्राइवेट सेक्टर बैंक की वेबसाइट

No.बैंक का नामबैंक की वेबसाइट
1एक्सिस बैंक की वेबसाइटएक्सिस बैंक लिमिटेड
2बंधन बैंक की वेबसाइटBandhan Bank Ltd.
3सीएसबी बैंक की वेबसाइटसीएसबी बैंक लिमिटेड
4सिटी यूनियन बैंक की वेबसाइटसिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
5डीसीबी बैंक की वेबसाइटडीसीबी बैंक लिमिटेड
6धनलक्मी बैंक की वेबसाइटधनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
7फेडरल बैंक की वेबसाइटफेडरल बैंक लिमिटेड
8एचडीएफसी बैंक की वेबसाइटएचडीएफसी बैंक लिमिटेड
9आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइटआईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
10इंडसइंड बैंक की वेबसाइटइंडसइंड बैंक लिमिटेड
11आईडीएफसी बैंक की वेबसाइटआईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड
12जम्मू कश्मीर बैंक की वेबसाइटजम्मू एवं कश्मीर बैंक लिमिटेड
13कर्नाटक बैंक की वेबसाइटKarnataka Bank Ltd.
14करसुर बैंक की वेबसाइटकरूर वैश्य बैंक लिमिटेड
15कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइटKotak Mahindra Bank Ltd
16नैनीताल बैंक की वेबसाइटनैनीताल बैंक लिमिटेड
17आरबीएल बैंक की वेबसाइटआरबीएल बैंक लिमिटेड
18साउथ इंडियन बैंक की वेबसाइटसाउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
19तमिलनाडु बैंक की वेबसाइटतमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
20यस बैंक की वेबसाइटयस बैंक लिमिटेड
21आईडीबीआई बैंक की वेबसाइटआईडीबीआई बैंक लिमिटेड

ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक की वेबसाइट

No.बैंक का नामबैंक की वेबसाइट
1असम ग्रामीण बैंक की वेबसाइटAssam Gramin Vikash Bank
2आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक की वेबसाइटआंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
3आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक की वेबसाइटआंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
4अरुणांचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की वेबसाइटArunachal Pradesh Rural Bank
5आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की वेबसाइटAryavart Bank
6बंगिया ग्रामीण बैंक की वेबसाइटBangiya Gramin Vikash Bank
7बरोदा गुजरात ग्रामीण बैंक की वेबसाइटबड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
8बरोदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की वेबसाइटBaroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
9बरोदा यूपी ग्रामीण बैंक की वेबसाइटबड़ौदा यूपी बैंक
10चैतन्य ग्रामीण बैंक की वेबसाइटचैतन्य गोदावरी जी.बी
11छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की वेबसाइटChhattisgarh Rajya Gramin Bank
12दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की वेबसाइटDakshin Bihar Gramin Bank
13इलाके ग्रामीण बैंक की वेबसाइटएलाक्वाई देहाती बैंक
14हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की वेबसाइटHimachal Pradesh Gramin Bank
15जम्मू कश्मीर ग्रामीण बैंक की वेबसाइटजम्मू एवं कश्मीर ग्रामीण बैंक
16झारखण्ड ग्रामीण बैंक की वेबसाइटझारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक
17कर्नाटक ग्रामीण बैंक की वेबसाइटKarnataka Gramin Bank
18कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक की वेबसाइटKarnataka Vikas Gramin Bank
19केरला ग्रामीण बैंक की वेबसाइटKerala Gramin Bank
20मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की वेबसाइटमध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
21मध्यांचल ग्रामीण बैंक की वेबसाइटमध्यांचल ग्रामीण बैंक
22महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की वेबसाइटMaharashtra Gramin Bank
23मणिपुर ग्रामीण बैंक की वेबसाइटमणिपुर ग्रामीण बैंक
24मेघालय ग्रामीण बैंक की वेबसाइटMeghalaya Rural Bank
25मिजोरम ग्रामीण बैंक की वेबसाइटमिजोरम ग्रामीण बैंक
26नागालैंड ग्रामीण बैंक की वेबसाइटनागालैंड ग्रामीण बैंक
27ओड़िशा ग्रामीण बैंक की वेबसाइटOdisha Gramya Bank
28पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक की वेबसाइटPaschim Banga Gramin Bank
29प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की वेबसाइटप्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक
30पुदुवै ग्रामीण बैंक की वेबसाइटपुदुवई भारथिअर ग्राम बैंक
31पंजाब ग्रामीण बैंक की वेबसाइटPunjab Gramin Bank
32राजस्थान ग्रामीण बैंक की वेबसाइटराजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
33सप्तगिरि ग्रामीण बैंक की वेबसाइटसप्तगिरि ग्रामीण बैंक
34सर्व हरयाणा ग्रामीण बैंक की वेबसाइटसर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
35सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक की वेबसाइटSaurashtra Gramin Bank
36तमिलनाडु ग्रामीण बैंक की वेबसाइटतमिलनाडु ग्राम बैंक
37तेलंगाना ग्रामीण बैंक की वेबसाइटतेलंगाना ग्रामीण बैंक
38त्रिपुरा ग्रामीण बैंक की वेबसाइटTripura Gramin Bank
39उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की वेबसाइटUttar Bihar Gramin Bank
40उत्कल ग्रामीण बैंक की वेबसाइटउत्कल ग्रामीण बैंक
41उत्तरबंगा ग्रामीण बैंक की वेबसाइटउत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
42विदर्भ ग्रामीण बैंक की वेबसाइटVidharbha Konkan Gramin Bank
43उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की वेबसाइटउत्तराखंड ग्रामीण बैंक

स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट

No.बैंक का नामबैंक की वेबसाइट
1एयू स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटएयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
2कैपिटल स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटकैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
3फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटफिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
4इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटइक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
5ESAF स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
6सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटसूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड
7उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटउज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
8उत्त्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटUtkarsh Small Finance Bank Ltd.
9नार्थ ईस्ट स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटनॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
10जाना स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटजना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
11शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटशिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
12यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइटयूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

पेमेंट बैंक की वेबसाइट

No.बैंक का नामबैंक की वेबसाइट
1एयरटेल पेमेंट बैंक की वेबसाइटएयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
2इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइटइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
3फिनो पेमेंट बैंक की वेबसाइटFINO पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
4पेटीएम पेमेंट बैंक की वेबसाइटपेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
5जिओ पेमेंट बैंक की वेबसाइटजियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
6एनएसडीएल पेमेंट बैंक की वेबसाइटएनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

Bank Ki Official Website

दोस्तों अब मैं आपको यहां पर भारत के उन बैंकों की वेबसाइट बताने वाला हूं जिन बैंकों के अंदर भारत के 99 परसेंट भर्तियों के बैंक खाते हैं |

दोस्तों यह सभी बैंक आपको आपके नजदीक के शहर आपके गांव स्टेट जिला के अंदर इनकी ब्रांच से आपको देखने को मिल जाएगी यह भारत के बहुत ही फेमस बैंक हैं |

No.बैंक का नामबैंक की वेबसाइट
1पंजाब नेशनल बैंकपंजाब नेशनल बैंक
2पंजाब एंड सिंध बैंकपंजाब एंड सिंध बैंक
3एक्सिस बैंकएक्सिस बैंक
4भारतीय स्टेट बैंकभारतीय स्टेट बैंक
5एचडीएफसी बैंकएचडीएफसी बैंक
6आईसीआईसीआई बैंकआईसीआईसीआई बैंक
7बैंक ऑफ बड़ौदाबैंक ऑफ बड़ौदा
8कैनरा बैंककैनरा बैंक
9सेंट्रल बैंकसेंट्रल बैंक

ध्यान देने योग्य बातें

दोस्तों आपका बैंक खाता भारत के किसी भी बैंक में हो और आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चल रहा हो या फिर आप उस मोबाइल नंबर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग कर ले हैं तो आपको नीचे दी गई सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है |

  • अपने मोबाइल फोन में कांटेक्ट लिस्ट में कभी भी अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड ना सेव करें |
  • अपने मोबाइल में कभी भी अपने बैंक खाते की पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक की फोटो खींचकर नहीं रखनी चाहिए |
  • अपने मोबाइल के व्हाट्सएप में आए हुए किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए जिसमें आपको लालच दिया जाता है फ्री में डाटा मिलेगा फ्री में रिचार्ज हो जाएगा ऐसे लिंक से बचना चाहिए |
  • अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर के अलावा बाहर से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल ना करें |
  • अपने बैंक के यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी के साथ शेयर ना करें |
  • अपने मोबाइल में आने वाली किसी भी Froud मोबाइल कॉल से बचें |
  • किसी के मांगने पर भी अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी ना बताएं |
  • अपने बैंक खाते से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी किसी को मोबाइल नंबर पर ना बताएं |
  • किसी भी वेबसाइट पर जाएं या किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में अपने बैंक की डिटेल किसी के साथ लिखकर शेयर ना करें |

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपने Bank Ki Website Kya Hai इस पोस्ट को पूरा पढ़ा हुआ और आपको पता लग गया होगा कि आपके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक क्या है मैंने आपको यहां पर भारत के सभी बैंकों की ऑफिशल वेबसाइट के बारे में बताया है इसके साथ ही दोस्तों अगर आप का बैंक खाता एक से अधिक बैंक के अंदर है तो आपने यहां से देख लिया होगा कि आपके दूसरे बैंक खाते की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है |

दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करना ताकि उनको भी पता लग सके कि उनका जिस बैंक में खाता है उस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है धन्यवाद |

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.sbi यह है आपको इस वेब ऐड्रेस को अपने मोबाइल फोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में खोलना है |

सेंट्रल बैंक की वेबसाइट क्या है?

सेंट्रल बैंक की वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in यह है आपको इस वेब ऐड्रेस को अपने मोबाइल फोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में खोलना है |

असली और नकली बैंक की वेबसाइट को कैसे पहचाने ?

बैंक की असली और नकली वेबसाइट को पहचानने के लिए आपको अपने बैंक की पासबुक को खोलना होगा वहां पर आपको आपके बैंक की ऑफिशल वेबसाइट का एड्रेस मिल जाएगा आपको उस वेब ऐड्रेस को जो आपने वेबसाइट खोली है उससे मैच करना होगा क्योंकि नकली वेबसाइट ठीक असली बैंक की वेबसाइट की तरह दिखाई देती है इसलिए किसी भी वेबसाइट को खोलने से पहले आपको अपने बैंक की पासबुक से चेक करना है कि आपकी बैंक की पासबुक में जो वेबसाइट का लिंक दिया गया है वह लिंक आपकी खोली गई वेबसाइट से मैच हो रहा है या नहीं हो रहा है |

Previous articlePan Card Toll Free Customer Number पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर
Next articleCentral Bank ATM Pin Kaise Banaye 2024
Krishan Inkhiya
मैं इस ब्लॉग का ऑनर हूं और मैं हिंदी लेखक हूं मुझे इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और बैंकिंग के बारे में अच्छी जानकारी है इसलिए मैं आप सभी के साथ मेरी जानकारी शेयर करता रहता हूं और आए दिन आपको कुछ नया सिखाने की कोशिश करता हूं अगर आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक को follow करिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here